नवादा न्यूज : विहिप व बजरंगदल ने रक्तवीरों, समाजसेवियों व महिलाओं को किया सम्मानित
आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल में क्षेत्र का होता है सर्वांगीण विकास : एसडीओप्रतिनिधि, रजौली.
प्रखंड मुख्यालय के ड्योढ़ी स्थित मांगलिक मैरेज हॉल में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल की रजौली इकाई ने रक्तवीरों, समाजसेवियों व पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया. इस समारोह की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के मनीष सिंह व संचालन बजरंगदल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष व विशिष्ट अतिथिगणों में बीडीओ संजीव झा, सीओ मो. गुफरान मजहरी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, महिला डेस्क प्रभारी एसआइ पिंकी कुमारी, एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, समाजसेवी सफिरउद्दीन, नगर अध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा व धनंजय कुमार और बजरंगदल के सह संयोजक संदीप वर्मा और सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह मौजूद रहे. समारोह में आये आगंतुकों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बीते सात अप्रैल को रामनवमी पर रजौली में निकली भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग करने वाले लोगों और शामिल होने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. एसडीओ ने कहा कि आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण माहौल होने से क्षेत्र लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है.रजौली में डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज व फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की स्थापना एवं गोशाला सहित कई विकास के कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में कई विकास कार्यों एवं फुलवरिया डैम समेत अन्य क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण को लेकर वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार भी किया गया है. सीओ ने बताया कि हमारे कार्यकाल में रजौली का सुखद अनुभव रहा है. श्रीरामनवमी की शोभायात्रा में निकाली गयी झांकी में शामिल रहे बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया. इसमें राजा वर्मा, निर्भय कुमार, पावनी कुमारी, निशा कुमारी व विलशन कुमार शामिल हैं.रक्तवीरों को किया गया सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र के सक्रिय रक्तवीर जिन्होंने दूरभाष के माध्यम से सूचना मिलने पर रक्तदान किया, उन्हें भी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. सम्मानित रक्तवीरों में विशाल कुमार सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, छोटू वर्मा, गौतम तांती, रिपु कुमार, आर्यन कुमार, रितिक कुमार, सुनील कुमार, धोनी यादव, सोनू कुमार, निलेश सिंह, पिंटू कुमार, विवेक कुमार व अमरेश सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.
महिलाओं को किया सम्मानित
श्रीरामनवमी शोभायात्रा में पहली बार शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को भी रजौली थाने की महिला डेस्क प्रभारी एसआइ पिंकी कुमारी ने सम्मानित किया. सम्मानित महिलाओं में अनीता देवी, आरती देवी, आशा देवी, नताशा कुमारी, खुशबू वर्मा, तानिया गुप्ता, मिस्त्री शर्मा, पलक वर्मा, पायल वर्मा, गंगोत्री देवी, सलोनी कुमारी वर्मा एवं मनीषा कुमारी आदि शामिल रहीं.समाजसेवियों को किया सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र में समाज के प्रति सकारात्मक सोच रखकर सामाजिक कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान रंजन कुमार बब्लू, बंटी सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, दिलीप कुमार दीप, संतोष लाल, मोंटी सिंह, रंजय सिंह, छोटू मिस्त्री, जीतू सिंह, छोटू सिंह ड्यूक, सरताज, विमल राजवंशी, गोपाल यादव, धीरज चौधरी, संतोष वर्मा, राजू कुमार, मुकेश यादव, पप्पू शाह, जीपीएस स्कूल के निदेशक संतोष सर, शंभू सिंह, विकास रंजन, संजय सिंह अधिवक्ता, विजय आर्य, सफिरउद्दीन समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है