गोविंदपुर में प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन फोटो – प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित करते बीडीओ व अन्य. गोविंदपुर बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत प्रखंड स्तरीय मशाल 2024-25 खेल प्रतियोगिता आयोजन का समापन तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर के खेल मैदान में मंगलवार को हुआ. इस खेल का शुभारंभ 5 जुलाई को दीप प्रज्वलित कर किया गया था. मशाल खेल प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, पूर्व प्रमुख तुलसी यादव रहे. इनके अलावा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती, कार्यक्रम के संयोजक कंप्यूटर शिक्षक पप्पू कुमार एवं शारीरिक शिक्षिका अंजलि पाल और विद्यालय के सहायक शिक्षक आशीष कुमार, उपेंद्र कुमार, नवीन कुमार, शायरीन मोहसिन और प्रखंड कॉलोनी की शिक्षिका पुष्पा कुमारी के हाथों खेल में सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं कप देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड के सभी नौ संकुल अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक- बालिकाओं ने एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग एवं वॉलीबॉल में भाग लिया था. अंडर- 14 बालिका वर्ग के कबड्डी खेल में महाबरा संकुल विजेता तो उपविजेता विष्णुपुर संकुल रहा. वहीं अंडर – 14 बालक वर्ग के विजेता टीम सुघड़ी संकुल तो उपविजेता तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय रहा. फुटबॉल में बालक अंडर- 14 एवं अंडर -16 दोनों के विजेता टीम तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर रहा तो उपविजेता टीम महाबरा रहा. साइकिलिंग में बालिका अंडर – 14 में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी एवं अंडर- 16 में ज्योति वर्मा ने लाया. वहीं, बालक वर्ग से अंडर -14 में रौशन कुमार एवं अंडर -16 में बिट्टू कुमार जो महाबरा संकुल प्रथम स्थान प्राप्त किया. महाबरा संकूल के अंडर-14 बालक में गोलू कुमार एवं बालिका वर्ग के निभा कुमारी ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की. क्रिकेट बॉल थ्रो में बालिका वर्ग के अंडर- 14 तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर की ब्यूटी कुमारी तो अंडर – 16 मुहावरा संकुल की दिव्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. बालक अंडर -16 के 800 मीटर दौड़ में श्रीकांत कुमार मुहावरा संकुल तो बालिका में सुघड़ी संकुल की स्वीटी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. 60 मीटर दौड़ में अंडर -14 बालक में अमन कुमार तो बालिका में नीलम कुमारी जो दोनों महाबरा संकुल की प्रथम स्थान प्राप्त की. अंडर -16 के 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग के पिंकी कुमारी महाबरा संकुल, तो बालक वर्ग से अनूप कुमार जो तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर- 14 बालिका वर्ग से लंबी कूद में सोनाक्षी कुमारी तो बालक वर्ग से अंडर -14 में सचिन कुमार जो दोनों तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय गोविंदपुर संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है