22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 सूत्री मांगों को लेकर आवास सहायक हड़ताल पर

समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में धरना-प्रदर्शन कर जताया विरोध

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

संघर्ष समन्वय समिति बिहार के बैनर तले जिले में कार्यरत आवास सहायकों ने हड़ताल शुरू की है. 16 सूत्री मांगों को लेकर राज्यभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये आवास सहायक संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि संघर्ष समन्वय समिति की ओर से 18 जून को विभागीय मंत्री श्रवण कुमार व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के साथ वार्ता असंतोष जनक रहने के बाद हड़ताल की घोषणा की गयी है. जिले के सभी आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड लेखा सहायक 20 जून से हड़ताल शुरू कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने को लेकर विरोध कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अपना मांग पत्र उप विकास पदाधिकारी को सौंपा गया है. वर्ष 2018 में आवास कर्मियों को मामूली वृद्धि करके आज सात वर्ष बीत जाने के बाद भी मानदेय में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. विभाग के आश्वासन के बाद भी मानदेय बढ़ोतरी नहीं होने पर विभाग के रवैये से नाराज होकर जिले के आवासकर्मियों ने अनिश्चितकालीन शुरू की है.

आवास सहायकों ने जतायी नाराजगी

समाहरणालय के निकट रैन बसेरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए आवास सहायकों ने अपना रोष प्रकट किया है. कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, शंकर कुमार, मंटू कुमार, नवीन कुमार, दीपमाला कुमारी, मोनिका कुमारी, बिजली कुमार, वसीम असगर, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि रंजन, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel