मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
पीएम आवास योजना ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक और आवास लेखा सहायक अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे. सेवा स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि सहित अन्य 16 सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण आवास कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही. अपनी मांगों के समर्थन में टाउन नगर थाना के समीप धारणा स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में डेट रहे. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में 100 से अधिक की संख्या में कर्मी उपस्थित हुए और जमकर नारेबाजी की. उसके बाद सभी आवास कर्मी एक साथ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय की ओर पैदल मार्च करते डीएम व डीडीसी को मांग पत्र सौंपे. अनिश्चितकालीन हड़ताल का लगातार पांच दिन बीत जाने के बाद भी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है. अपनी मांगों को पूरा नहीं होने के कारण सभी कर्मी बाध्य होकर राज्यभर के सभी कर्मी राज्य स्तरीय हड़ताल के लिए पटना में शामिल होंगे.जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हो रहा है. राज्य ग्रामीण आवास लेखा सहायक नागेंद्र कुमार व दिलीप कुमार ने सभी कर्मियों का हौसला बढ़ाया. पर्यवेक्षक विमलेश कुमार सुमन में भी मानदेय वृद्धि को लेकर विभाग के कार्यों का बहिष्कार किया एवं स्थायीकरण करने की मांग की. अनिश्चितकालीन चल रहे धरने के पांचवें दिन बारिश के बाद भी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मनीष कुमार, आवास सहायक दीपमाला, मोनिका, उपेंद्र कुमार, रामाशीष कुमार, वसीम असगर, चंदन कुमार, हितेंद्र, रणवीर चौधरी, संजीव शंकर, रोहित सहित सभी कर्मी हड़ताल पर डटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है