पटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे की घटना
प्रतिनिधि, अकबरपुर
पटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे शनिवार सुबह एक यात्री बस में हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे चार लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुचक गांव के नजदीक भवानी बस झारखंड के तिलैया से पटना यात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी गुरुचक गांव के पास सवारी उतारते समय पीछे से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे एक घर से जा टकरायी. वहीं ओवरलोड हाइवा डिवाइडर तोडते हुए गुरुचक मोड़ के पास चला गया. हादसे में बस का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार यात्री घायल हो गये. घायलों में कोडरमा के बेलघाड़ा निवासी 62 वर्षीय किशुन यादव, नवादा की बेबी नीलम, एकंगर सराय के मनोज कुमार और बेलघाड़ा की बलवा देवी शामिल हैं. सभी यात्री कोडरमा से पटना की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर सीओ संजय कुमार प्रसाद ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है