28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा ने बस को पीछे से मारी टक्कर, चार लोग घायलपटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे की घटनाप्रतिनिधि, अकबरपुरपटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे शनिवार सुबह एक यात्री बस में हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे चार लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुचक गांव के नजदीक भवानी बस झारखंड के तिलैया से पटना यात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी गुरुचक गांव के पास सवारी उतारते समय पीछे से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे एक घर से जा टकरायी. वहीं ओवरलोड हाइवा डिवाइडर तोडते हुए गुरुचक मोड़ के पास चला गया. हादसे में बस का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार यात्री घायल हो गये. घायलों में कोडरमा के बेलघाड़ा निवासी 62 वर्षीय किशुन यादव, नवादा की बेबी नीलम, एकंगर सराय के मनोज कुमार और बेलघाड़ा की बलवा देवी शामिल हैं. सभी यात्री कोडरमा से पटना की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर सीओ संजय कुमार प्रसाद ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया है.

NAWADA NEWS.पटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे शनिवार सुबह एक यात्री बस में हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे चार लोग घायल हो गये.

पटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे की घटना

प्रतिनिधि, अकबरपुर

पटना-रांची फोरलेन एनएच-20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास गुरुचक पुल के नीचे शनिवार सुबह एक यात्री बस में हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे चार लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुचक गांव के नजदीक भवानी बस झारखंड के तिलैया से पटना यात्रियों को लेकर जा रही थी. तभी गुरुचक गांव के पास सवारी उतारते समय पीछे से आ रहे हाइवा ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे एक घर से जा टकरायी. वहीं ओवरलोड हाइवा डिवाइडर तोडते हुए गुरुचक मोड़ के पास चला गया. हादसे में बस का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चार यात्री घायल हो गये. घायलों में कोडरमा के बेलघाड़ा निवासी 62 वर्षीय किशुन यादव, नवादा की बेबी नीलम, एकंगर सराय के मनोज कुमार और बेलघाड़ा की बलवा देवी शामिल हैं. सभी यात्री कोडरमा से पटना की ओर जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर सीओ संजय कुमार प्रसाद ने तत्काल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर सुरक्षित स्थान पर रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel