22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में वर्ष 2024-25 में 2,46,140 मरीजों का हुआ इलाज

Nawada news. दर अस्पताल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2 लाख 46140 मरीज का इलाज किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा 24761 मरीजों का इलाज अक्तूबर, जबकि सबसे कम अप्रैल महीने में 17450 मरीजों का इलाज किया गया है.

97.83% मरीज ऑनलाइन कर रहे हैं रजिस्ट्रेशन सबसे ज्यादा अक्तूबर और सबसे कम अप्रैल महीने में मरीजों का हुआ इलाज फोटो कैप्शन- आभा रजिस्ट्रेशन में मदद करते कर्मी. – स्वास्थ्य जांच करती स्वास्थ्य कर्मी. -जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरविंद कुमार. प्रतिनिधि, कार्यालय सदर अस्पताल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2 लाख 46140 मरीज का इलाज किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा 24761 मरीजों का इलाज अक्तूबर, जबकि सबसे कम अप्रैल महीने में 17450 मरीजों का इलाज किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आभा के द्वारा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सदर अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 97.83% मरीजों ने ऑनलाइन आभा रजिस्ट्रेशन करा कर अपना इलाज करवाया जो यह दर्शाता है कि पूरे बिहार में सदर अस्पताल 2024-25 में आभा रजिस्ट्रेशन में 13वें स्थान पर रहा.

सभी प्रखंडों में एप से हो रहा रजिस्ट्रेशन

जिला अनु श्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी 14 प्रखंडों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आभा के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें जिले के सभी 14 प्रखंड में मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ मिल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 14 प्रखंडों में 20 लाख 26 हज़ार 531 मरीज ने आभा रजिस्ट्रेशन करा कर अपना इलाज करवाया है. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज वारिसलीगंज प्रखंड के लोगों को लाभ मिला है. वारिसलीगंज प्रखंड में कुल 2,23313 मरीज ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ लिया जबकि सबसे कम गोविंदपुर प्रखंड में 46337 मरीजों को लाभ मिला है.

24 घंटे होता है मरीजों का इलाज

सदर अस्पताल में मरीज को 24 घंटे सातों दिन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए तीन शिफ्ट में मरीज का इलाज किया जा रहा है. बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से डॉक्टर, नर्स, आशा कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी सेवा के लिए तत्पर और तैयार रहते हैं. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शहर से गांव तक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद होते हैं. जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सदर अस्पताल, पीएचसी, सीएससी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज हो रही है. स्वास्थ्य सेवाओं में एक ओर जहां महीने में दो बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का महिलाओं का लाभ दिया जाता है वहीं दूसरी ओर अन्य सुविधाओं में शिशु रोग विशेषज्ञ इएनटी के इलाज के साथ-साथ ऑपरेशन की व्यवस्था, नवजात शिशु की देखरेख के लिए एसएनसीयू, टीवी के मरीजों के लिए टीवी विभाग एचआईवी एड्स ग्रसित मरीजों के लिए एचआईवी विभाग, के साथ-साथ आपातकाल स्थिति में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने के लिए आपातकालीन विभाग भी मौजूद है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फायदे

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मरीजों को बहुत फायदे मिलते हैं. कोई भी मरीज ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन आभा एप्प के द्वारा खुद भी कर सकते हैं या रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत ही साधारण और सरल है. स्कैन एंड शेयर के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक बार रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद मरीज की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है. उन जानकारी में मरीजों के बारे में मरीज ने कितनी बार सदर अस्पताल में ऑन अपना इलाज करवाया है उन्हें क्या प्रॉब्लम है वह अन्य तरह की जानकारियां उपलब्ध होती है जिसे डॉक्टर उनके पुराने डाटा के हिसाब से उनका समुचित इलाज करते हैं. रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद मरीज को दोबारा लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होती है.

आभा कार्ड में होगा आपके स्वास्थ्य का पूरा रिकॉर्ड

आभा बनवाओ डिजिटल हो जाओ स्लोगन देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक नागरिक से आभा कार्ड बनवाने की अपील की है. आभा कार्ड से मरीज और और इलाज करने वाले चिकित्सक दोनों को सहूलियत मिलेगी. दरअसल, अब आभा कार्ड में आपके स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड दर्ज होगा. आशा घर-घर जाकर आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा कार्ड) बना रहीं हैं. इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए. इस कार्ड के बनने के बाद व्यक्ति को अपने इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट्स या पर्चियां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उसका हेल्थ रिकॉर्ड एकाउंट नम्बर डालते ही चिकित्सक के सामने आ जाएगा. ऑनलाइन इलाज, टेली मेडिसीन, निजी डॉक्टर, ई-फार्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकार्ड जैसी सुविधाएं मिल जाएगी. आभा कार्ड से आयुष्मान भारत कार्ड को भी जुड़ना है. इससे भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी आभा कार्ड से मिलेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आधार कार्ड की तरह ही आभा कार्ड ही हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य होगा. गांवों में आशा वर्कर घर-घर जाकर आभा कार्ड बना रही है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आभा कार्ड जरूर बनवा लें. इससे उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी.

वित्तीय वर्ष 2024- 25 में सदर अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

महीना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अप्रैल 2024 17450 मई 21999 जून 17924जुलाई 19621अगस्त 21962सितंबर 24410अक्टूबर 24671 नवंबर 22305दिसंबर 20145जनवरी 2025 18888 फरवरी 18332मार्च 18343कुल – 246140

क्या कहते हैं अधिकारी

वर्तमान समय में आभा के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल वर्तमान समय में 97.83% रजिस्ट्रेशन पूरा कर चुकी है. इसे जल्द ही 100 प्रतिशत किया जायेगा. मरीज को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आभा की कमी मौके पर मौजूद होते हैं मरीजों को हर संभव मदद दी जाती है.

अरविंद कुमार, जिला अनु श्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, नवादा

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel