तेतरिया गांव व आसपास के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा यह केंद्र : डॉ गौरव फोटो-उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के बाद मौजूद डॉक्टर व अन्य. प्रतिनिधि, गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बनिया बिगहा पंचायत अंतर्गत तेतरिया गांव के लोगों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब लंबे इंतजार के बाद गांव में एक उप स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत हुई. इस उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर प्रखंड लेखा प्रबंधक अनी रौशन सहित कई स्वास्थ्य कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ. कुमार गौरव ने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र तेतरिया गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा. अब ग्रामीणों को मामूली बीमारी के इलाज के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. प्राथमिक उपचार, नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, पोषण एवं मातृत्व से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं यहीं मिल सकेंगी. इससे समय, पैसा और परेशानी तीनों की बचत होगी. गांव में स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामीणों में उत्साह और खुशी देखी गई. उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वे ऐसी सुविधा की मांग कर रहे थे. कई बार बीमार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिलने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. अब यह केंद्र उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लायेगा. डॉ गौरव ने बताया कि शुरुआती चरण में केंद्र पर एक प्रशिक्षित एएनएम, स्वास्थ्य सेविका एवं सहायक कर्मी को तैनात किया गया है. आगे आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं और स्टाफ बढ़ाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि हर सप्ताह एक बार चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, ताकि गंभीर मामलों की भी पहचान समय पर हो सके. स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन स्थानीय प्रशासन एवं सरकार की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह पहल न केवल चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है