खटांगी में हस्तशिल्प कलाकारों और ग्रामीणों के साथ हुआ कार्यक्रम
प्रतिनिधि, रजौली.
रजौली अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड के खटांगी पंचायत भवन में बुधवार को एक ”फोटो-चौपाल” का आयोजन किया गया. यह चौपाल भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, पटना स्थित हस्तशिल्प सेवा केंद्र और हैंड इन हैंड इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्प कलाकारों और ग्रामीणों तक कार्यालय विकास आयुक्त की विभिन्न योजनाओं की जानकारी पहुंचाना था. नये हस्तशिल्प समूहों की पहचान करना और उनके विकास के लिए आवश्यक हस्तक्षेपों का आकलन कर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजना भी इसका महत्वपूर्ण हिस्सा रहा. चौपाल में नये कलाकारों को शिल्पी पहचान कार्ड जारी करने और मुद्रा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने पर भी विशेष जोर दिया गया. पटना स्थित कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प के कारपेट ट्रेनिंग ऑफिसर अमित मिश्रा ने इस अवसर पर विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रशिक्षण, मार्केटिंग और डिजाइन के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस आयोजन में स्टेट अवॉर्डी सुभाष कुमार, हैंड इन हैंड इंडिया के प्रतिनिधि डॉ. अभय कुमार, खटांगी पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह और 115 शिल्पकार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है