26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने चूड़ी व बाला बनाने की ली ट्रेनिंग

कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन, वितरण किये गये प्रमाणपत्र

रजौली.

अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड के खटांगी पंचायत अंतर्गत बकड़झोली ग्राम में हैंड इन हैंड इंडिया व जॉकनिक फाउंडेशन के सौजन्य से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आयोजित पांच दिवसीय चूड़ी व बाला बनाने के कौशल प्रशिक्षण का समापन हो गया. कार्यशाला में 30 ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के चूड़ी व बाला बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. वित्तीय साक्षरता एवं बाजार जुड़ाव से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण सत्र से जानकारी भी अर्जित की. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बकड़झोली के प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी व हैंड इन हैंड संस्था के शिक्षा समन्यवयक डॉ अभय कुमार ने परिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही बताया गया कि महिलाओं को सशक्त बनाकर पूरे समाज को सशक्त किया जा सकता है. उद्योगों को बढ़ाने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी व ग्रामीण महिला स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद फील्ड समन्वयक रवींद्र कुमार ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से नवादा, गया व नालंदा के पिछड़े क्षेत्रों में बाल मैत्रीपूर्ण और एकीकृत समुदाय को बढ़ावा प्रदान करने व महिला सशक्तीकरण की पहल करती आ रही है. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा कार्यशाला में अपने पांच दिनों के अनुभव को साझा किया. मौके पर प्रशिक्षक अफसर अली, मोबिलाइजर संतोष रजक व गुड़िया कुमारी व डिजिटल सखी भारती कुमारी व सीएलसी शिक्षिका अनु कुमारी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel