नवादा कार्यालय.
जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने गुरुवार को नवादा सदर प्रखंड के कादिरगंज व समाय ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. अधिकारी नवीन कुमार पांडेय ने समाय पंचायत में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के बाद संबंधित कार्य एजेंसी को 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कादिरगंज पंचायत में कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए, निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि यदि संतोषजनक प्रगति नहीं हुई, तो संबंधित पंचायत के मुखिया के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण पंचायती राज विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने को लेकर की गयी. इस दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है