सफाई कार्य पर पंचायत सचिव निगरानी रखें
प्रतिनिधि,
पकरीबरावां.
प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार सहित पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पंचायत स्तर पर डब्ल्यूपीयू कर्मियों की उपस्थिति और कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने पूछा कि क्या सभी पंचायतों में सफाई कार्य नियमित रूप से हो रहा है या नहीं. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पंचायत सचिव इस पर निगरानी रखें. विधानसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में सभी सेक्टर के बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.बैठक में 15वीं वित्त आयोग और षष्ठी राज्य वित्त आयोग के तहत प्राप्त राशि की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने पूछा कि योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है या नहीं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना से जुड़े कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही अनुरक्षक मानदेय और बिजली बिल के भुगतान को समय पर करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव राजीव कुमार, चंदन चौधरी, नरेंद्र कुमार रजक, कौसर अली, पवन कुमार तथा तकनीकी सहायक क्रांति कुमारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है