22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफआरएस और आधार लिंक नहीं होने से लाभ लेने से हो जायेंगे वंचित

सीडीपीओ ने सेविकाओं की साथ की बैठक

अधिक से अधिक लाभुक जोड़ने का दिया निर्देश फोटो कैप्शन- प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक में हिस्सा लेतीं सेविकाएं. प्रतिनिधि, हिसुआ शुक्रवार को हिसुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में सीडीपीओ इंदु कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सेविकाओं को अधिक से अधिक लाभुकों को बाल विकास संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र और लाभुकों की स्थिति की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के लाभुक बच्चों, माताएं, गर्भवती और प्रसूति महिलाओं का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना और पोषण ट्रेकर एप से चेहरा पहचान होना जरूरी है. इसके बिना वे योजनाओं के लाभ से वंचित होंगे. जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों का लगातार प्रयास और निर्देश जारी है. इसके आलोक में हर हाल में लाभुकों का एफआरएस और मोबाइल लिंक होना जरूरी है. बिना आधार अपडेट हुए उन्हें बाल-विकास योजना सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. टेक होम राशन, परवरिश योजना, स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली प्रसूति और गर्ववति महिलाओं को दी जाने वाली एक मुश्त राशि आदि का लाभ नहीं मिलेगा. बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि राजीव कुमार, हिसुआ सीएचसी स्वास्थ्य मैनेजर अतुल राजू, पर्यवेक्षिका सबा परवीन, राजलक्ष्मी आदि उपस्थित थे. सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel