रजौली.
उत्पाद बलों ने फुलवरिया डैम के पास शुक्रवार को एक टोटो व बाइक पर लदी 198 लीटर महुआ शराब जब्त कर एक को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आनेवाले वाहनों की सघन जांच की जाती है. उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार उत्पाद बलों के सहयोग से फुलवरिया डैम के रास्ते हो रहे शराब परिवहन की खेंप के विरुद्ध कार्रवाई की. इस दौरान पर लदी 123 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. शराब तस्कर जंगली रास्ते भाग निकला. वहीं, दूसरी ओर टोटो रिक्शा की सीट के अंदर बने तहखाने में रखे 75 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. टोटो चालक पीपरपाती गांव निवासी बाल्मीकि चौहान के पुत्र श्यामसुंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त बाइक, टोटो व गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है