फ़ोटो- मंचासीन पूर्व विधायक एवं अन्य. नरहट. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जदयू छोड़कर नौ जुलाई को पूर्व विधायक कौशल यादव राजद में शामिल हो रहे हैं. आइटीआइ नवादा में नौ जुलाई को आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को नरहट प्रखंड के शेखपुरा बाजार में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर निमंत्रण दिया. पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि हम अपने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलने आये हैं. उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को आइटीआइ नवादा के मैदान में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. हमने राजनीति में हमेशा हर समाज को साथ लेकर चलने और उन्हें सम्मान देने को कोशिश की है. अब वक्त है कि नवादा की राजनीति में नयी ऊर्जा लायी जाये. मौके पर पूर्व मुखिया मो हामिद, आजाद यादव, सुरेश यादव, लखेंद्र यादव, रामविलास यादव दशरथ यादव, मुकेश यादव समेत काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है