लोगों को किया जागरूक प्रतिनिधि, कौआकोल. प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पंचायतों में पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने लोगों से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक फॉर्म भरने की अपील की. दरावां पंचायत में जदयू पंचायत अध्यक्ष शंभू महतो के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर स्थानीय मुखिया हीरालाल शर्मा समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है