8 जुलाई को जदयू कार्यकर्ता चलायेंगे जागरूकता अभियान
नवादा कार्यालय.
मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी की अध्यक्षता में सभी प्रखंड अध्यक्षों व जिला प्रकोष्ठ अध्यक्षों शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश से 8 जुलाई को प्रस्तावित साइकिल रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. जिले के सभी गांवों, टोलों, बसावटों में जाकर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं. हर घर तक हम जायेंगे, मतदाता को जगायेंगे. इसी संकल्प के साथ साइकिल रैली के माध्यम से 8 जुलाई को मतदाताओं से संपर्क करेंगे. सभी गांव, शहर, टोला, मुहल्ला में साइकिल रैली निकालना है. जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों व जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से कहा कि सभी पंचायत में साइकिल रैली निकालना सुनिश्चित किया जाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों में किये गये कार्यों को मतदाताओं के समक्ष रखना है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह जिला प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला अभियान प्रभारी सतीश कुशवाहा, नवादा विधानसभा प्रभारी मोहम्मद महमूद बखो, वारसलीगंज विधानसभा प्रभारी मोहम्मद सादीक अख्तर, जिला प्रकोष्ठ महिला अध्यक्ष सह प्रदेश नागरिक परिषद सदस्य शोभा देवी, शोभा कुमारी, विकास कुमार, नवल प्रसाद चौहान, जयराम कुशवाहा, दिलीप कुमार कुशवाहा ,अजय यादव, प्रदीप यादव उपेंद्र चौहान, मनोज कुमार कुशवाहा, विनोद वर्मा, अजय राय, रणविजय कुमार ,नवलेश राकेश ,प्रदीप कुमार, संजय वर्मा, देवनंदन मांझी, डॉ कौशल किशोर, विपिन कुमार, संदीप कुमार चुन्नू ,धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, सोनू राज कुशवाहा, जिला मीडिया सेल अध्यक्ष प्रिंस प्रभात दांगी, निरंजू मिश्रा, अंकित राय आदि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है