मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर फैलायी जागरूकता प्रतिनिधि, गोविंदपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 की शुरुआत के अवसर पर बुधवार की रात्रि गोविंदपुर प्रखंड में जागरूकता फैलाने के लिए जीविका ने भव्य कैंडल मार्च का आयोजन किया. इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों और नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और विलोपन जैसी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है. इस कैंडल मार्च का नेतृत्व सीसी संजीत कुमार व पारस कुमार ने किया, जिसमें गोविंदपुर पंचायत से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की सैकड़ों सदस्याएं शामिल हुईं. हाथों में मोमबत्ती लिये जागरूकता के नारे लगाते पैदल मार्च किया. नारे में मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और हर नागरिक का यह अधिकार है कि नाम मतदाता सूची में हो. इस कैंडल मार्च के माध्यम से हम सभी को यह संदेश दे रहे हैं कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांचें और यदि नहीं है, तो योग्य अभ्यर्थी जल्द आवेदन करें. पारस कुमार ने बताया कि जीविका की भूमिका सिर्फ आर्थिक सशक्तीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और नागरिक जागरूकता में भी यह एक मजबूत कड़ी बन चुकी है. कैंडल मार्च के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाओ, वोटर बनो, देश बनाओ, हर वोट जरूरी है जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया. इस अवसर पर महिला कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किये और बताया कि अब वे केवल परिवार संभालने तक सीमित नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. कैंडल मार्च शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ व स्थानीय नागरिकों ने इसका स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है