प्रतिनिधि, हिसुआ
शनिवार को हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में नवादा जिला प्रशासन के आदेशानुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत युवाओं का जॉब कैंप लगा. जिसमें 50 युवाओं ने हिस्सा लिया. कैंप में कुल 12 युवाओं का चयन हुआ. एसआइएस कंपनी ने कैंप लगाया था. जिसमें युवाओं को सुरक्षागार्ड, सुपरवाइजर और सुरक्षा अधिकारी के रूप में चयन हुआ. चयनित युवाओं को 19 जुलाई से एक माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. एसआइएस कंपनी के चयनकर्ता राजन कुमार ने साक्षात्कार लिया. कौशल विकास केंद्र के सचिव रामयतन प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को पदस्थापित किया जायेगा. उऩ्होंने कहा कि हर माह कैंप का आयोजन नियोजन भवन नवादा, आइटीआई परिसर में होता रहता है. बिहार सरकार ने 10 से 15 जुलाई 2025 तक दशरथ मांझी प्रशिक्षण संस्थान पटना में मेगा कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें सौ से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही है. शिविर में प्रशिक्षक वंदनी कुमारी, सत्यम कुमार, अंजली कुमारी, प्रियांशु कुमार, मौसम भारती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है