Bihar News: बिहार के नवादा जिले में पथ निर्माण विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (JE) के रहस्यमय ढंग से लापता होने से सनसनी फैल गई है. 45 वर्षीय निर्मल कुमार 14 मई की शाम को अपने घर से निकले थे और इसके बाद से अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है. मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया, यमुना पथ का है, जहां निर्मल अपने परिवार के साथ रहते थे.
पटना जिले के पंडारक गांव के रहने वाले हैं निर्मल
मूल रूप से पटना जिले के पंडारक गांव के निवासी निर्मल कुमार शशांक तिवारी के पुत्र हैं और वर्तमान में नवादा पथ निर्माण विभाग में JE पद पर तैनात हैं. 14 मई की शाम करीब 6:10 बजे वे हरे रंग की हाफ पैंट और सफेद बनियान पहनकर टहलने के लिए निकले थे. चौंकाने वाली बात यह है कि उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया, जिससे परिजन उनसे संपर्क नहीं कर सके.
15 मई को पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
जब देर रात तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खुद उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. अंततः 15 मई की सुबह उनकी पत्नी ने नवादा नगर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और विभिन्न संभावित इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी है.
डिप्रेशन में थे जूनियर इंजीनियर
नवादा पुलिस तकनीकी सर्विलांस और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से जेई की तलाश में जुटी है. पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को निर्मल कुमार के बारे में कोई सूचना मिले तो नगर थाना के मोबाइल नंबर 9431822274 पर तुरंत जानकारी दें.
बताया जा रहा है कि निर्मल पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव यानी डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था. पुलिस इस पहलू को भी जांच में शामिल कर रही है. हालांकि तीन दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.