समारोह में पहुंचे एमएलसी वंशीधर बृजवासी का शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत
प्रतिनिधि, कौआकोल
सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए कौआकोल बीइओ सुशील कुमार को रविवार को समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी गयी. प्रखंड के गायत्री प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय में आयोजित समारोह में शिक्षकों ने सेवानिवृत्त बीइओ को फूल माला पहनाकर, बुके, अंगवस्त्र, उपहार आदि भेंटकर उनकी लंबी आयु की कामनाएं करते हुए विदाई दी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तिरहुत से एमएलसी व शिक्षक नेता वंशीधर बृजवासी मौजूद रहे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अनूप प्रसाद यादव ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गोविंदपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक अलखदेव प्रसाद यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रभारी बीइओ बिंदु कुमारी, बीपीआरओ शमा बानो आदि मौजूद रहे. विदाई समारोह में मौजूद सैकड़ों शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक नेक दिल इंसान व शिक्षा के लिए समर्पित पदाधिकारी बताया.सुशील कुमार किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं करते देखे गए:वंशीधर बृजवासी
इस अवसर पर एमएलसी वंशीधर बृजवासी ने कहा कि विदाई एक ऐसा शब्द है,जो जिसे सुनते ही लोगों के दिलों में करूणा भर जाती है, परंतु नियम के आगे सभी विवश हैं. कहा कि उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है, किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं करते देखे गए हैं. वे हमेशा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे रहे. उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया है. बीआरपी व शिक्षकों ने कहा एक अधिकारी के रूप में हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे, बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहे, उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा.
लोगों ने जिस प्रकार प्यार दिया, कभी नहीं भूलेंगे: सुशील कुमार
सुशील कुमार ने कहा कि यहां के लोगों ने जिस प्रकार उन्हें प्यार दिया, वे कभी भी नहीं भूलेंगे. कौआकोल में लगभग छह वर्षों की सेवा के दौरान उनकी सेवा समाप्त हो गयी है. सेवाकाल का यह अंतिम दौर सदा उनके स्मरण में रहेगा. उन्होंने कार्यों में सहयोग के लिए सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं अन्य विभागीय कर्मियों के प्रति आभार जताया. मौके पर शिक्षक प्रीतम कुमार,अरुण कुमार,संदीप कुमार,पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,अजय कुमाए समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है