22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ जुलाई को राजद का दामन थामेंगे कौशल यादव

राजद की प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब ने की घोषणा

आइटीआइ मैदान में होगा बड़ा आयोजन

राजद की प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व पूर्व एमएलसी सलमान रागिब ने की घोषणा

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

आगामी विधानसभा चुनाव के पहले नवादा की राजनीति में एक बड़ा भूचाल देखने को मिल रहा है. राजनीतिक घराने के पूर्व विधायक कौशल यादव, उनकी पत्नी व पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव और उनके सहयोगी साथी रहे पूर्व एमएलसी सलमान रागिब मुन्ना के साथ ही उनके हजारों समर्थक और समाजसेवी कार्यकर्ता नौ जुलाई को आइटीआइ मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजद का दामन थामेंगे. इसकी विधिवत घोषणा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और बैठक में मौजूद रहे पूर्व एमएलसी सलमान रागिब मुन्ना ने की. मंगलवार को राजद कार्यालय में आयोजित बैठक में पिछले कई महीनों से लगाये जा रहे कयास पर मोहर लग गयी. कौशल यादव और उनकी पत्नी जदयू से विधायक रही हैं. पिछली बार चुनाव हारने के बाद से ही उनका जुड़ाव जदयू से कम होता चला गया. लगभग दो-तीन साल से जदयू में रहते हुए भी उनकी गतिविधि पार्टी के अनुकूल नहीं हो रही थी. जदयू पार्टी ने भी बड़ा परिवर्तन करते हुए संगठनात्मक दृष्टिकोण से पार्टी की कमान जिले के कार्यकर्ता मुकेश विद्यार्थी के हाथों में देने के बाद धीरे-धीरे जिले में राजनीति के धुरी माने जाने वाले कौशल यादव से दूरी बनाने लगे थे.

राजनीतिक रूप से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा

राष्ट्रीय जनता दल की प्रेसवार्ता में कौशल यादव के राजद में शामिल होने की घोषणा के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में नवादा की राजनीति में बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा. वर्तमान समय में नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीते हुए हैं. नवादा, रजौली तथा गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से क्रमशः विभा देवी, प्रकाश वीर तथा मोहम्मद कामरान राजद के टिकट पर चुनाव जीते हैं. वहीं हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर नीतू सिंह विधायक हैं. यह सभी प्रारंभ से कौशल यादव के खिलाफ अपनी राजनीति करते रहे हैं. नवादा जिले में राजनीति की दो धुरी के रूप में जाने जाने वाले राजबल्लभ यादव और कौशल यादव एक साथ एक पार्टी में रहकर राजनीति करेंगे, यह किसी तरीके से सोचा नहीं जा सकता है. जाहिर सी बात है कि पहले से राजद में राजनीति के शिखर पर बैठे नेता कौशल यादव को आसानी से अपना लेंगे, यह फिलहाल सोचना मुश्किल लगता है. कयास है कि जल्द ही राजबल्लभ प्रसाद यादव खेमे के साथ राजनीति करने वाले नेता जदयू या बीजेपी का दामन थामेंगे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नवादा में आने वाला विधानसभा काफी रोचक होगा. वहां पुराने नेता अपनी-अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे झंडे व बैनर के नीचे आकर विधायक का चुनाव लड़ते दिखेंगे.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू व तेजस्वी के कार्यों को गिनाया

प्रेसवार्ता के दौरान राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद धर्मनिरपेक्षता और गरीबों के हित की विचारधारा को लेकर काम करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू यादव जी 13वीं बार लगातार राष्ट्रीय अध्यक्ष बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लक्ष्मी भीतर दरिद्र बाहर की सोच को लेकर कई योजनाएं ला रही हैं. तेजस्वी जी का वादा है कि माई बहन मान योजना, ₹500 में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली फ्री जैसे योजनाएं हमारी सरकार आने के बाद तुरंत लागू की जायेंगी. इस दौरान राजद का दामन थामने के पहले ही पूर्व एमएलसी सलमान रागिब मुन्ना, कौशल यादव के नजदीक कहे जाने वाले विनय यादव मौजूद थे, जबकि राजद की ओर से जिलाध्यक्ष उदय यादव, पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे श्रवण कुशवाहा, प्रदेश के नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी, महिला अध्यक्ष रेनू सिंह, प्रेमा चौधरी, सीताराम चौधरी, पिंकी भारती सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel