26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ललन पासवान बने बुधौली पंचायत के मुखिया

Nawada news. प्रखंड की बुधौली पंचायत से ललन पासवान मुखिया निर्वाचित हुए हैं. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के नये भवन में मतगणना संपन्न हुई.

कौशल्या देवी को 963 मतों से किया पराजित फोटो–पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर में जीत का जश्न मनाते मुखिया और कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, पकरीबरावां प्रखंड की बुधौली पंचायत से ललन पासवान मुखिया निर्वाचित हुए हैं. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के नए भवन में मतगणना हुआ. मतगणना जिला उद्योग केंद्र नवादा के महाप्रबंधक अमित कुमार विक्रम के पर्यवेक्षण में एवं निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार की उपस्थिति में हुई. उप चुनाव में मुखिया पद के लिए दो उम्मीदवार थे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कुल मतदाता 8219 में 4211 मतदाताओं ने मतदान किया. कौशल्या देवी को 1624 एवं ललन पासवान को 2587 मत मिले. इस तरह ललन पासवान ने 963 मतों के अंतर से पराजित किया. निर्वाची पदाधिकारी ने निर्वाचित मुखिया को जीत का प्रमाणपत्र दिया. परिणाम आते ही निर्वाचित मुखिया के समर्थकों ने फूल की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. निर्वाचित मुखिया ने अपनी जीत के लिए पंचायत की जनता एवं जिला परिषद सदस्या बच्चन देवी एवं उनके प्रतिनिधि पंकज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी जीत के श्रेय जिला परिषद सदस्या के प्रतिनिधि एवं बुधौली पंचायत की जनता को दिया. कहा कि जिला परिषद सदस्या के प्रतिनिधि ने पूर्ण सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि वे पंचायत के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेंगे. जीत के तुरंत बाद निर्वाचित मुखिया अपने समर्थकों के साथ मां चामुण्डा स्थान रूपौ पहुंचकर पूजा- अर्चना की. जीत पर पूर्व मुखिया सुधीर यादव सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel