सरतकिया ग्राम में बनेगा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का मंदिर, पूर्व सैनिक ने किया शिलान्यास
प्रतिनिधि, हिसुआ़
हिसुआ के सरतकिया गांव में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर उनका मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास विधि-विधान से किया गया. लालू यादव की आदमकद प्रतिमा लगाकर भव्य मंदिर बनेगा, जिसमें राधा-कृष्ण की भी मूर्ति रहेगी. राष्ट्रीय जनता दल के समर्पित वरीय कार्यकर्ता और लालू यादव के फैन पूर्व सैनिक नरेश यादव ने पत्नी के साध वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ मंदिर की नींव रखी. नरेश यादव ने बताया कि 50 फीट ऊंचा मंदिर होगा, जिसमें छह फीट की लालू यादव की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मौके पर तलवार से केक काटकर उनका जन्मदिन मना और भंडारा हुआ. बता दें कि पिछले सात वर्षों से पूर्व सैनिक नरेश यादव के नेतृत्व में सरतकिया गांव में लालू प्रसाद के जन्मदिवस पर मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की जाती है और केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है. नरेश यादव ने बताया कि अब मिट्टी की प्रतिमा नहीं बनानी पड़ेगी. उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष यह संकल्प उठाया कि कल से ही निर्माण का काम शुरू होगा. निर्माण अगले जन्मदिन तक हो जायेगा. नरेश यादव ने कहा कि लालू यादव गरीब, दलित और पिछड़े समाज के मसीहा थे. उन्होंने पिछड़े समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी. मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र प्रसाद यादव, राजद के वरीय नेता रामचंद्र यादव, कर्नल डीएन प्रसाद, संजय कुमार, बबलू कुमार, विक्रांत कुमार, सोनू कुमार समेत सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है