विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
प्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, अवर न्यायाधीश तृतीय सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय नवादा के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद शकील अहमद व संचालन अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने किया. वरीय नागरिकों को संविधान प्रदत्त कानूनी जानकारी से जागरूक करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उमेश्वर प्रसाद सिंह ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने विविध सेवा प्राधिकार व लोक अदालत से मिलने वाली कानूनी सहायता के बारे में लोगों को अवगत कराया. वरीय नागरिक संघ प्रखंड अध्यक्ष पूर्व अंचल अधिकारी श्यामसुंदर दुबे, शिक्षाविद् डॉ गोविंद तिवारी, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, नागेंद्र शर्मा बंधु, अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, विंदेश्वर शर्मा तथा पूर्व बैंक प्रबंधक कपिलदेव चौरसिया ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की. वरीय नागरिक अखिलेश्वर शर्मा ने ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए नवादा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थानीय प्रशासन तथा शिविर में उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर पीएलवी अनिल कुमार, महेश भाई पटेल, सरपंच विजय कुमार, शांति देवी, उप सरपंच रामबरन सिंह, ग्राम कचहरी सचिव प्रदीप पासवान, मुन्ना ठाकुर, ममता कुमारी, तारणि सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है