विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आशुतोष कुमार झा, विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा तथा धीरेंद्र कुमार पांडेय अवर न्यायाधीश तृतीय सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के मार्गदर्शन में संयुक्त श्रम भवन राजकीय आइटीआइ परिसर में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को विधिक जानकारी प्रदान करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार नवादा के बैनर तले विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.इसमें डिफेंस लॉयर मो साजिद अयूब खान ने बताया कि जो लोग मजदूरी का कार्य करते हैं, उनको अपना श्रम कार्यालय में निबंधन कराना आवश्यक है. इ-श्रम कार्ड बनाना भी आवश्यक है, ताकि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने उनलोगों के विधिक अधिकारों के बारे में भी बताया. इस अवसर पर मो साजिद अयूब खान, श्रम विभाग के विभिन्न पदाधिकारी, कर्मचारी एवं असंगठित क्षेत्र के कामगार एवं पारा विधिक स्वयं सेवक रामानुज कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है