गोविंदपुर. प्रखंड में 26 मई सोमवार से शुरू हुए विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर के पहले दिन कुल 875 लोगों का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनाया गया. जिलेभर में 26 से 28 मई तक आयोजित किया जा रहा है. सका उद्देश्य पात्र लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ समय पर और सुगमता से उपलब्ध कराना है. आयुष्मान कार्ड निर्माण के इस विशेष अभियान के तहत गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाये गये. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन गोविंदपुर पंचायत में सबसे कम मात्र 35 कार्ड ही बनाये जा सके. वहीं, सर्वाधिक विशुनपुर पंचायत में 147 कार्ड, बनिया बिगहा पंचायत में 135, भवनपुर पंचायत में 128, सुघड़ी पंचायत में 141, बकसोती पंचायत में 87, मधोपुर पंचायत में 84, सरकंडा पंचायत में 48, बुधवारा पंचायत में 70 जो कुल मिलाकर 875 कार्ड बनाये गये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने और भी बताया कि यह विशेष शिविर आयुष्मान योजना की पहुंच को अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन जिस प्रकार से लोगों की भागीदारी देखी गयी है, वह उत्साहजनक है. उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका और जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है