पुलिस को मिली कामयाबी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के सुदूर सीमावर्ती थाना परना डाबर की पुलिस ने शराबबंदी अभियान को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की है. साथ ही कार के साथ धंधेबाज को भी दबोचने में कामयाब रही. इस बाबत थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई. बताया गया कि झारखंड के जंगल से बड़े पैमाने पर शराब की खेप लेकर एक कार आने वाली है, जो थाना क्षेत्र के रास्ते नरहट हिसुआ की ओर जायेगी. सूचना आकलन के बाद वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गया जी-रजौली मुख्य मार्ग एसएच 70 पर सुखनर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर मारुति कंपनी की एक कार की घेराबंदी कर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में वाहन की डिक्की और सीट पर बड़े पैमाने पर शराब की खेप जब्त की गयी. विधिवत तलाशी और जब्ती के बाद कार चालक शराब धंधेबाज को उत्पाद बलों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. थाने में कांड दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है