पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड के खादी भंडार वाली गली में सोमवार की संध्या पुलिस बलों ने शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया. इस दौरान शराब विक्रेता के घर से 30 लीटर महुआ शराब को बरामद किया. साथ ही शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे शराब को लेकर विशेष छापेमारी के लिए थाने में पदस्थापित एएसआइ संजय कुमार, एएसआइ सुरेंद्र राम व एएसआइ सत्यदेव प्रसाद को सशस्त्र बलों के साथ भेजा गया. इस छापेमारी के दौरान पुरानी बस स्टैंड निवासी स्व. कैलाश चौधरी के पुत्र अजय कुमार के घर से 2.5 लीटर के प्लास्टिक के पाउच में बंद कुल 12 पाउच महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 30 लीटर है. साथ ही शराब विक्रेता अजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरी ओर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे पांच वारंटियों को छतनी एवं जोगनी गांव से पुलिस बलों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटियों में छतनी गांव निवासी किशुन रविदास के पुत्र रामचंद्र रविदास और जोगनी गांव निवासी बालो रविदास के पुत्र जयराम रविदास व सरजू रविदास, चांदो रविदास के पुत्र सकल रविदास एवं कारू रविदास शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है