गोविंदपुर अस्पताल का 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में व्याप्त अनियमितताओं और समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की प्रखंड अध्यक्ष शोभा कुमारी ने औचक निरीक्षण किया. उनके साथ सदस्य प्रवीण कुमार भी रहे. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था में कई गंभीर कमियां पायी गयीं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर सवाल खड़े हो गये हैं.डॉक्टर अनुपमा कुमारी की गैरहाजिरी पर सवाल
शोभा कुमारी ने बताया कि गोविंदपुर अस्पताल में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ. अनुपमा कुमारी को लेकर आमजन से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि वे नियमित रूप से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहती हैं. इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए अस्पताल का जायजा लिया गया. पूछताछ के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि डॉक्टर अनुपमा की सप्ताह में तीन दिन की ड्यूटी निर्धारित है, लेकिन जुलाई महीने के उपस्थिति रजिस्टर में 12 जुलाई तक उनकी लगातार उपस्थिति दर्ज थी. इससे यह स्पष्ट हुआ कि ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के बावजूद उनकी हाजिरी रजिस्टर में अंकित की जा रही है, जो गंभीर अनियमितता है.अवैध रूप से कार्यरत नर्स का खुलासा
निरीक्षण के दौरान एक अन्य गंभीर मामला सामने आया. एक महिला नर्स यूनिफॉर्म में थी और उसने अपना नाम खुशी कुमारी बताया. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि वह इस अस्पताल का अधिकृत कर्मचारी नहीं है, फिर भी वह प्रतिदिन अस्पताल में आकर कार्य कर रही है. यह पूरी तरह अवैध और नियम विरुद्ध है.महिलाओं को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई महिलाएं, जिन्होंने बंध्याकरण (नसबंदी) का ऑपरेशन कराया है, उन्हें बीते आठ माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. यह स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही को दर्शाता है.स्वीपर का वेतन भी बकाया
अस्पताल में साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले स्वीपर को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है. यह न केवल कर्मचारी के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.ढांचागत सुविधाओं की स्थिति
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की चहारदीवारी जर्जर हालत में पायी गयी. शौचालय की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी. कुछ जगहों पर साफ-सफाई ठीक थी, तो कुछ हिस्सों में गंदगी देखी गयी. हालांकि, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व फिजियोथैरेपी की सुविधा नहीं है, जो एक बड़ी कमी है.उपलब्ध सेवाएं
सकारात्मक पक्ष की बात करें, तो अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता बनी हुई थी. एंबुलेंस भी कार्यशील स्थिति में पायी गयी. एक्स-रे मशीन उपलब्ध है और अस्पताल में बिस्तरों की स्थिति भी ठीक-ठाक पायी गयी. हालांकि, स्वास्थ्य कर्मियों को लगातार ड्यूटी पर लगाये जाने की शिकायतें मिली हैं, जिससे कर्मचारियों में असंतोष है.प्रखंड अध्यक्ष की चेतावनी
निरीक्षण के पश्चात प्रखंड अध्यक्ष शोभा कुमारी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भेजी जायेगी और दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है