नवादा कार्यालय. सदर अनुमंडल के अग्निशामन कार्यालय ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सदर अनुमंडल में 12 जगह पर मौकड्रिल व दो जगहों पर बैठकें कर पंपलेट का वितरण किया गया. इस दौरान लोगों को आग से बचव के उपाय बताये गये. अग्निश्मन विभाग के कर्मियों ने कौआकोल प्रखंड पाली गांव के वार्ड 04, सवैया गांव के वार्ड नंबर एक, ज्योति एसएचजी वार्ड नंबर 01, नारदीगंज प्रखंड के सिता बिगहा गांव के वार्ड नंबर 09, मिया बिगहा गांव के वार्ड नंबर एक, पकरीया गांव के वार्ड नंबर सात्, मैसकौर प्रखंड शिवराज गांव के वार्ड एक, रोह प्रखंड मररा गांव के वार्ड सात, कुंज गांव के वार्ड चार, सदर प्रखंड के नयापुरा गांव के वार्ड 04, आनंदपुर गांव के वार्ड 10, आनन्दपुर मोड़ वार्ड 11, महादेव बिगहा वार्ड 02 प्रखंड नयनपुर गांव के वार्ड नंबर 04 में अग्निश्मन कर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान आपात काल में 101 या 112 पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है