26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

परिवार के साथ बड़हिया गंगा स्नान के लिए गये थे सत्येंद्र

परिवार के साथ बड़हिया गंगा स्नान के लिए गये थे सत्येंद्र

गोताखोरों की मदद से चार-पांच घंटे बाद गंगा में शव बरामद

प्रतिनिधि,

वारिसलीगंज.

स्थानीय थाना क्षेत्र की पैंगरी पंचायत स्थित गोड़ापर गांव से परिवार के साथ निकले एक अधेड़ व्यक्ति की मौत गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से रविवार को हो गयी है. जानकारी के अनुसार, गोड़ापर गांव निवासी वालेश्वर माहतो के 50 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र माहतो परिवार के साथ शनिवार की शाम बड़हिया गंगा स्नान के लिए गये थे. रविवार की अहले सुबह तकरीबन चार बजे जब गंगा नदी में स्नान करने गये, तो तेज धार ने अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते सत्येंद्र पानी की तेज धार में बह गये और सत्येंद्र की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. परिवार के हो-हल्ला करने के बाद गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद तकरीबन चार-पांच घंटों के बाद शव को गंगा नदी से खोज निकाला गया. इसके बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

सात जून को बेटे की शादी

बताया गया कि मृतक के पुत्र की शादी आगामी सात जून को होने वाली है. शादी को लेकर ही सत्येंद्र परिवार संग गंगा स्नान करने गये थे, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. अधेड़ सत्येंद्र की असमय मौत से पत्नी, पुत्र, पुत्री के अलावा सपरिवार सदमे में हैं, जबकि गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel