पिता ने थाने में लगायी गुहार
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद नाबालिग के पिता मुफ्फसिल थाना पहुंचे और नाबालिग की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. प्राप्त जानकारी अनुसार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग कोचिंग करने के लिए घर से निकली थी. जब देर शाम तक नाबालिग घर वापस नहीं लौटी, तो परिजन चिंतित होकर आस पड़ोस और रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच अपहृत नाबालिग ने अपनी बहन के मोबाइल पर फोन कर जानकारी दी कि भदोखरा निवासी राहुल कुमार बहला-फुसला कर ले आया है और एक कमरे में बंद कर दिया है. साथ ही मारपीट भी करता है. इन बातों की जानकारी देकर फोन काट दिया. इसके बाद पीड़ित पिता मुफ्फसिल थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर नाबालिग की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. नाबालिग के अपहरण मामले में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पिता से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है