23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी नहीं देने पर कर दी गयी मोटर मिस्त्री की हत्या

वारदात. कुतलुपुर पइन से मोटर मिस्त्री का शव हुआ था बरामद

वारदात. कुतलुपुर पइन से मोटर मिस्त्री का शव हुआ था बरामद

मृतक के बड़े भाई ने चार युवकों पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

प्रतिनिधि, रजौली.

रजौली थाना क्षेत्र की लेंगुरा पंचायत में एक मोटर मिस्त्री संजय कुमार उर्फ छोटी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. रविवार की सुबह चरित्र मोड़ के पास कुतलुपुर पइन से संजय का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. मृतक के बड़े भाई उदय कुमार उर्फ चिंटू ने चार लोगों पर 50 हजार रुपये की रंगदारी नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है पूरा मामला

दरियापुर गांव निवासी संजय कुमार उर्फ छोटी पिछले दो साल से तारगीर गांव में नवल प्रसाद के मकान में मोटर रिपेयरिंग का काम कर रहा था. उदय कुमार के मुताबिक, इसी दौरान तारगीर गांव के लड्डू कुमार नामक युवक संजय से अक्सर रंगदारी मांगता था. इस परेशानी के चलते संजय दो महीने पहले नवल प्रसाद का मकान छोड़कर तारगीर मोड़ स्थित श्यामदेव सिंह के मकान में काम करने लगा था. उदय ने अपने बयान में बताया कि 16 जुलाई की शाम उनकी मौजूदगी में तारगीर गांव के ही अमरेश प्रसाद उर्फ दारा के पुत्र सौरभ कुमार, चंदन कुमार (पेशे से दर्जी), पिंटू कुमार और लड्डू कुमार नवादा से अवैध हथियार लेकर आये और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी देने में असमर्थता जताने पर आरोपितों ने गाली-गलौज की और अंजाम भुगतने की धमकी दी. 19 जुलाई की शाम 8:49 बजे संजय ने अपनी मां को फोन पर आधे घंटे में घर आने की बात कही थी, लेकिन रात 10:46 बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. 20 जुलाई की सुबह छह बजे गांव के चौकीदार ने संजय का शव चरित्र मोड़ के पास कुतलुपुर पइन में पड़े होने की सूचना दी. परिजनों के मौके पर पहुंचने पर देखा कि हत्यारों ने शव को पइन के किनारे फेंक दिया था और ऊपर से मोटरसाइकिल रख दी थी, ताकि पुलिस और परिजनों को गुमराह किया जा सके. उदय कुमार ने आरोप लगाया है कि रंगदारी नहीं देने पर इन्हीं चारों युवकों ने उनके भाई की हत्या की है और उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मृतक संजय कुमार उर्फ छोटे के बड़े भाई उदय कुमार का लिखित आवेदन प्राप्त हो गया है. आवेदन के आधार पर चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि 16 जुलाई की घटना के संबंध में मृतक या उनके परिजनों की ओर से पुलिस को कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी गयी थी. पुलिस हर बिंदु पर गहरायी से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel