24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से बचाव के लिए छह स्थानों पर मॉकड्रिल, बताये गये उपाय

NAWADA NEWS.रजौली अनुमंडल में अग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें स्थानीय लोगों को आग से बचाव के उपायों को बताया गया.

लोगों आग लगने की स्थिति में प्रतिक्रिया देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

प्रतिनिधि, रजौली

रजौली अनुमंडल में अग्नि सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें स्थानीय लोगों को आग से बचाव के उपायों को बताया गया. अनुमंडल अग्निशमालय रजौली की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में छह विभिन्न स्थानों पर मॉकड्रिल किया गया, जिससे लोगों को आग लगने की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इसके अतिरिक्त एक बैठक भी हुई जिसमें बड़े पैमाने पर पंपलेट वितरित कर अग्नि सुरक्षा संदेश को घर-घर पहुंचाया गया. अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य आमजनता को सभी प्रकार की आग से सुरक्षित रहने के तरीके और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उपायों के बारे में शिक्षित करना है. मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों, आग में फंसे लोगों को बचाने की तकनीक और प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी. इस अभियान ने रजौली के निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अधिक जागरूक और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा. मौके पर मधुरेंद्र कुमार, निशांत कुमार, बातून कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, हीरालाल राम, अमरजीत राम, राकेश कुमार, रिया कुमारी, विरंजा कुमारी समेत कई कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel