22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक में क्षमता से ज्यादा रुपये मिलने पर एमडी ने अज्ञात पर करायी प्राथमिकी

दी नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का मामला

दी नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का मामला

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिले के दी नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक ने पार नवादा शाखा का औचक निरीक्षण किया. उसके बाद नगर थाना में गबन/ विचलन के आरोप में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रबंध निदेशक के अनुसार, गुरुवार की दोपहर में करीब 02:45 बजे दी नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की पार नवादा शाखा का औचक निरीक्षण किया और कैश का सत्यापन किया. इस सत्यापन के दौरान कैश बोल्ट अलमीरा में बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया गया. बरामद रुपये के बारे में किसी भी बैंककर्मी और अधिकारियों से स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद अज्ञात के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. प्रबंध निदेशक के आवेदन में बरामद नकद राशि का ब्योरा भी शामिल है. इसमें 50 रुपये के नोट 30 बंडल में 100 नोट के हिसाब से कुल 01 लाख 50 हजार रुपये, पुनः 50 रुपये के आठ बंडल में सौ नोट के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये, 100 रुपये के 17 बंडल में सौ नोट के हिसाब से कुल 01 लाख 70 हजार रुपये, 500 रुपये के 19 बंडल में सौ नोट के हिसाब से कुल 09 लाख 50 हजार रुपये, 05 रुपये के 05 बंडल में सौ नोट के हिसाब से कुल 2500 रुपये, 500 रुपये के एक बंडल में 76 नोट यानि कुल 38 हजार रुपये, 10 रुपये के एक बंडल में 77 नोट यानि 770 रुपये, 20 रुपये के एक बंडल में 35 नोट यानि कुल 700 रुपये, 05 रुपये के एक बंडल 25 नोट यानि 125 रुपये तथा 100 रुपये के एक बंडल में तीन नोट यानि कुल 300 रुपये मिले हैं. सभी नोटों की गिनती के उपरांत कैश वोल्ट अलमीरा में 13 लाख 52 हजार 03 सौ 95 रुपये अतिरिक्त राशि पायी गयी. इस कैश के बारे में कोई भी बैंककर्मी या अधिकारी स्पष्ट जानकारी प्रबंध निदेशक को दे पाये. इस बाबत नगर थाना पुलिस ने प्रबंध निदेशक से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अनुसंधान की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर दीपक राव को सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel