वित्तीय वर्ष 2024-25 में 110 लोग पाये गये एचआइवी पॉजिटिव
1371 पुरुष, 3177 महिलाओं के साथ-साथ 6960 गर्भवती महिलाओं की गयी एचआइवी एड्स की जांच
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले में एचआइवी एड्स के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.वर्तमान में जिले में 3200 से ज्यादा लोग एचआइवी पॉजिटिव है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 110 लोग एचआइवी पॉजिटिव पाये गये हैं. दरअसल 1371 पुरुष, 3177 महिलाओं के साथ-साथ 6960 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. जिसमें 66 पुरुष, 40 महिलाएं और 04 गर्भवती महिलाएं पॉजिटिव पायी गयी. बता दें कि एचआइवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है. यह बीमारी दुनिया भर में दूसरे नंबर पर है और यह जानलेवा भी है. यौन संबंध बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए व यूज किये हुए सुई को दोबारा कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. किसी भी तरह का संदेह होने पर स्वास्थ्य विभाग में संपर्क करें. उक्त जानकारी सीडीओ डॉ माला सिन्हा ने दी है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर सुरक्षा संबंधी बातों की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया जाता है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रखंड स्तर पर काम कर रहे स्वस्थ केंद्रों पर जांच और सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. एक ओर जहां विभाग कई कार्यक्रम का आयोजन कर पुरुष व महिलाओं को जागरूक कर रहा है. वहीं दूसरी ओर बच्चों को जागरूक करने के लिए रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता समेत कई तरह के आयोजन कर जागरुक कर रहा है.वित्तीय वर्ष 2024-25 में एचआइवी एड्स के मरीजों के आंकड़े
महीने पुरुष महिलाएं गर्भवती महिलाएंअप्रैल 6 3 2
मई 8 5 0जून 10 9 1
जुलाई 6 4 0अगस्त 0 4 0
सितम्बर 6 3 0अक्टूबर 3 3 0
नवंबर 1 0 0दिसंबर 5 2 0
जनवरी 4 4 0फ़रवरी 7 2 1
मार्च 4 1 0कुल 66 40 4
तीन महीने में मिले 39 एड्स पॉजिटिव मरीज
अप्रैल 2025, मई और जून महीने में 39 एचआइवी एड्स पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमे अप्रैल महीने में 19, मई 13 और जून महीने में 7 एड्स पॉजिटिव मरीज पाये गये. महीने -पुरुष -महिलाएं -गर्भवती महिलाएंअप्रैल – 11 7 1
मई – 7 5 1जून – 5 1 1
साथी एप व हेल्पलाइन-1097 से ले सकते हैं जानकारी
एचआइवी एड्स के मरीजों या अन्य लोगों को जानकारी के लिए राज्य सरकार ने साथी एप व 1097 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जहां एड्स के संक्रमण के कारणों व बचाव के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. साथ ही ”हम साथी” मोबाइल एप डाउनलोड कर एड्स से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल एप एड्स के प्रति जागरूकता लाने और बच्चों में मां के माध्यम से एड्स के संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न जानकारियां मुहैया कराता है.चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
2030 तक एचआइवी मुक्त देश बनाने को लेकर लगातार जिले के सभी प्रखंडों और गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नुक्कड़ नाटक व अन्य तरह की सभाओं का आयोजन कर व आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों तक जाकर जागरूक कर रहे हैं. विभाग की ओर से मुफ्त दवाइयां व कंडोम भी उपलब्ध करायी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1097 जारी की है. जिस पर लोग निशुल्क मदद ले सकते हैं. जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क जांच व इलाज उपलब्ध है.क्या कहते हैं अधिकारी
सुरक्षा ही बचाव है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की ओर से जांच से लेकर दवाइयां तक नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है. दूसरी ओर एचआइवी पॉजिटिव मरीजों की गोपनीयता भी रखी जाती है. संदेह होने पर स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे.डॉ माला सिन्हा, सीडीओ, सदर अस्पताल, नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है