22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम त्याग व समर्पण का पर्व, इसे पाक भावना से मनाएं : डीएम

जिला शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

जिला शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मुहर्रम पर्व 2025 को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि मुहर्रम त्याग एवं समर्पण का पर्व है, जिसे पाक भावना से मनाया जाना चाहिए. उन्होंने शांति समिति के सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले के शांति दूत हैं. सभी को पूरी तत्परता के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य युवा वर्ग को भी शांति एवं संयम बनाये रखने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें. डीएम ने अनुरोध किया कि खलीफा व वॉलेंटियर्स आइडी कार्ड इत्यादि लगाकर रखेंगे, ताकि प्रशासन एवं पुलिस बल उन्हें आसानी से पहचान सके. कार्यपालक पदाधिकारी नप नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली को निर्देशित किया गया कि पर्व से पूर्व सभी मार्गों की सफाई कराते हुए चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें.

डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

डीएम ने स्पष्ट किया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं किया जायेगा व ताजिया की लंबाई पिछले वर्ष के अनुसार ही रहेगा. इस अवसर पर डीएम ने बताया कि मेला स्थल एवं कर्बला जाने के रास्ते में लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छ पेयजल, सफाई तथा चलंत शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.

छत व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि यह पर्व भाईचारे के साथ मनाया जाये. सभी थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है. संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित रहेगी. छतों व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी. एसडीओ सदर ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मोटरसाइकिल का उपयोग जुलूस में वर्जित रहेगा. किसी प्रकार का राजनीतिक पोस्टर, बैनर आदि नहीं लगाया जायेगा. भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य जुलूस बुंदेलखंड से डीएम आवास तक जाता है, जहां ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था होगी. पूर्व की भांति अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा.

तय मार्ग से ही निकलेगा जुलूस

एसडीओ रजौली ने कहा कि केवल लाइसेंसधारी व्यक्तियों को जुलूस में सम्मिलित किया जायेगा. जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाला जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित बिजली तारों की मरम्मत पूरी कर ली गयी है. वॉलेंटियर्स अपने साथ आधार कार्ड आदि पहचान-पत्र अवश्य रखें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जुलूस किसी दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल पर न रोकें, किसी की भावना को आहत न करें तथा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करें. कुछ महिला पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की जानकारी दी. उन्होंने आग्रह किया कि इमामबाड़ा तक पैकारी/परिभ्रमण करने वालों को भी सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. डीएम ने आश्वासन दिया कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel