26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुरालवालों पर जहर देकर विवाहिता की हत्या करने का लगाया आरोप

Nawada news. नवादा जिले के हिसुआ स्थित हदशा गांव में शनिवार को एक विवाहिता की मौत हो गयी. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है.

हिसुआ के हदशा गांव की है घटना, दो लाख नकद दहेज में मांगने का लगा रहे आरोप फोटो कैप्शन- विवाहिता का फाइल फोटो. – रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, नवादा नगर नवादा जिले के हिसुआ स्थित हदशा गांव में शनिवार को एक विवाहिता की मौत हो गयी. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. गया जिले के अतरी के सारसु गांव की रहने वाली विवाहिता के परिजनों ने दो लाख नगद मांगने का भी आरोप लगा रहे हैं. मृतक की पहचान हदसा गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र शिबलु सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2021 में धूमधाम के साथ प्रियंका की शादी शिवलू से की गई थी. दहेज के रूप में नगद जेवर और बाइक भी दिया गया था. उन्हें दो बच्चे हुए. मगर ससुराल वालों के तरफ से लगातार पैसे की मांग समय-समय पर की जाती रही है. शुक्रवार को उनकी बेटी प्रियंका ने अपने मायके वालों को फोन करके बताया कि वह दोनों बच्चों को यहां से ले जाए क्योंकि उनके ससुराल वाले उन्हें काफी प्रताड़ित करते हैं और लगातार पैसे लाने की मांग कर रहे है. शनिवार की सुबह ससुराल गांव के ग्रामीणों से उन्हें फोन आया कि प्रियंका ने जहर खा लिया है. जब मायके वाले वहां पहुंचे तो देखा कि घर का ताला लॉक है. फिर उसके बाद उन्होंने हिसुआ पुलिस की मदद ली. बाद में हिसुआ पुलिस ने घर पहुंचकर ताला तोड़ा और घर से उसकी लाश बरामद की. प्रथम दृष्टया जहर खाकर ही मौत की बात सामने आ रही है. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता ने ससुराल वालों में सास, ससुर, पति एवं उनके दो बहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हिसुआ थाने में लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel