26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोटर मिस्त्री की हत्या का शव फेंका, जांच में जुटी पुलिस

संदिग्ध अवस्था में पइन के किनारे शव बरामद, शरीर पर चोट के निशान

संदिग्ध अवस्था में पइन के किनारे शव बरामद, शरीर पर चोट के निशान

परिजनों ने कहा- हत्यारों ने हत्या कर शव को फेंका, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

22 दिनों पूर्व मीटिंग में तारगीर के कुछ युवकों ने दी थी जान मारने की धमकीएसडीपीओ ने कहा-पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच, जल्द होगा मामले का खुलासा

प्रतिनिधि, रजौली.

रजौली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. थाना क्षेत्र की लेंगुरा पंचायत स्थित कर्बला के आगे चरित्र मोड़ स्थित पइन के नजदीक रविवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दरियापुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह उर्फ छोटी के रूप में हुई है. संजय तारगीर गांव में ”लक्की इलेक्ट्रिक” नामक दुकान चलाकर मोटर, पंखा और अन्य घरेलू उपकरणों की मरम्मत का काम करता था.

शनिवार की रात दुकान से घर नहीं पहुंचा मिस्त्री

परिजनों के मुताबिक, संजय शनिवार की शाम अपनी दुकान बंद करके घर नहीं पहुंचा, जिससे पूरी रात परिजन परेशान रहे. रविवार की अहले सुबह बिजवन के ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय थाने में पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार और एएसआइ अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान एसडीपीओ गुलशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आग्रह किया. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया. इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक की मां, बहन और भाई समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर का इकलौता सहारा था मिस्त्री

संजय कुमार सिंह को इलाके में मोटर आदि का एक बेहतरीन मिस्त्री माना जाता था. आसपास के गांवों के किसान अपनी खराब मोटर अक्सर उन्हीं से ठीक करते थे. संजय अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके पिता और बड़े भाई किसान हैं. घर में दो बहनों की शादी और मंझले भाई की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी संजय पर ही थी.

परिजनों का आरोप, साजिश के तहत हुई हत्या

मृतक के दादा सुरेश सिंह ने बताया कि संजय प्रतिदिन रात आठ बजे तक दुकान बंद करके घर आ जाता था. कभी-कभार काम ज्यादा होने पर थोड़ी देर हो जाती थी. शनिवार की रात भी 9:45 बजे तक परिजनों से उनकी बात हुई, जिसमें संजय ने 15 मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी. लेकिन, जब रात 10:30 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उन्हें कॉल करना शुरू किया. लगातार रिंग होने के बावजूद फोन नहीं उठा और रात 11:30 बजे मोबाइल बंद हो गया. परिजन परेशान होकर उनकी तलाश में जुट गये, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.सुरेश सिंह ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों से उन्हें संजय के बारे में सूचना मिली. उन्होंने कहा कि मृतक के शव के पास से मोबाइल चालू पाया गया है. उनके शरीर पर चोट के निशान थे. कान और नाक से खून भी निकल रहा था और टी-शर्ट को उल्टा कर पहनाया गया था. घटनास्थल के आसपास उनकी चप्पलें भी नहीं मिली हैं. परिजनों ने दृढ़ता से कहा कि कुछ लोगों ने मिलकर साजिश के तहत संजय की हत्या की है.

दुकान हटाने को लेकर विवाद

यह बात सामने आयी है कि 22 दिन पहले मिस्त्री के गांव दरियापुर में एक विवाद के मामले को लेकर तारगीर के कुछ लोगों के साथ एक बैठक हुई थी. बताया जाता है कि मिस्त्री ने अपने साथ एक हेल्पर रखा था, जिसने गांव की किसी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. हेल्पर को दुकान से हटा भी दिया गया था, लेकिन तारगीर के लोग मिस्त्री पर दुकान हटाने का दबाव बना रहे थे. दुकान मालिक श्यामदेव सिंह ने संजय कुमार सिंह के व्यवहार को बेहद सरल बताया. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों से संजय उनकी दुकान में मोटर आदि बना रहा था और समय पर किराया भी देता रहा था.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि रजौली पुलिस को सुबह एक युवक के शव के संबंध में सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. युवक की संदेहास्पद मृत्यु को देखते हुए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम और तकनीकी टीम को भी सूचना देकर बुलाया जा रहा है. पुलिस परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित परिजनों की ओर से लिखित आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. पीड़ित परिजनों ने युवक की हत्या की बात बतायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel