नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित मुसनबिगहा गांव की बच्ची देवी ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट करने, छिनतई और धमकी देने का आराप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें पीड़ित महिला ने बताया कि जब वो घर में अकेली थी और खाना बना रही थी. इसी बीच गांव के ही शिशुपाल कुमार, राकेश रंजन, दिनेश कुमार, निर्मला देवी, उमेश प्रसाद, अंजलि कुमारी अचानक घर में घुस आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिये. साथ ही घर में रखे सामान को उठा फेंकने लगा और कीमती जेवरात और नकदी घर से लेकर चला गया. पीड़ित महिला द्वारा प्राप्त कराये आवेदन के आलोक में नगर थाने की पुलिस उक्त सभी छह आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है