दो लंबित प्रमुख सड़कों के निर्माण को स्वीकृति मिली, हिसुआ में बनेगा बाइपास नवादा कार्यालय. विकसित नवादा के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा. उक्त बातें सांसद विवेक ठाकुर ने कहीं. कहा, नवादा के प्रमुख शहर हिसुआ को जाम से निजात दिलाने के लिए बाइपास के निर्माण की स्वीकृति मिली है. नवादा के लेधा, कझिया, नाद, कुलना, कौशी हवार भुमई, अकबरपुर पथ (एसएच-103) तक चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य को भी स्वीकृति मिली है. सांसद ने बताया कि यह नवीन हिसुआ बाइपास हिसुआ-राजगीर एनएच 82 पर बगोदर से बगोदर करमचक पथ होते हिसुआ-नवादा एसएच 08 पर उड़सा आहर तक बनेगा. इसके निर्माण के लिए 3519.355 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. सांसद ने कहा कि यह अतिआवश्यक बाइपास की मांग बहुत दिनों से स्थानीय लोग कर रहे थे. इसके निर्माण को लेकर कुछ दिन पूर्व हमने राज्य सरकार से आग्रह किया था. इसकी स्वीकृति अब मिली है. उन्होंने कहा कि हिसुआ शहर की आबादी बहुत घनी हो गयी है. पूरा शहर वर्तमान समय में जाम से त्रस्त है. गया-नवादा रोड पर हिसुआ बाजार स्थित सड़क काफी संकीर्ण है, जिससे घंटों जाम लगा रहता है. इससे निजात के लिए बाइपास अतिआवश्यक था. सांसद ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के प्रति समस्त नवादा लोकसभा वासियों की तरफ से आभार प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है