पटना से गिरफ्तारी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
सिरदला थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर नक्सली हमले में शामिल रहे हार्डकोर नक्सली इंदल गिरि को पटना एसटीएफ के सहयोग से सिरदला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवादा पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी. बताया कि एसटीएफ पटना के सहयोग से सिरदला थाना कांड 264/16 के फरार वांछित आरोपित को पटना जिले के सिगोढ़ी थाना क्षेत्र स्थित गांव रेगनियांडीह में घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.खरौंध बेस कैंप पर नक्सली हमला
तीन नवंबर 2016 की रात्रि करीब आठ बज कर 15 मिनट पर इआइडी एक्सपर्ट प्रधुमन शर्मा के नेतृत्व में पांच दर्जन से ज्यादा की संख्या में रहे हथियारबंद नक्सलियों ने लेवी की मांग पूरी नहीं करने पर तिलैया कोडरमा रेलखंड पर निर्माणाधीन खरौंध स्टेशन के समीप पुल निर्माण एजेंसी बिनोद कंस्ट्रक्शन के बेस कैंप पर पर हमला कर दिया. साथ ही बेस कैंप को काफी नुकसान भी पहुंचाया था. नक्सलियों ने संवेदक बिनोद यादव, कैलाश यादव और संजय सिंह समेत दर्जनों मजदूरों को बंधक बना कर बेरहमी पूर्वक मारपीट की. निर्माण स्थल पर मौजूद फ्लोरिया मशीन, पोकलेन तथा संवेदक की बोलेरो और स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही दहशत फैलाने को लेकर कई चक्र हवाई फायरिंग भी की गयी थी. इसके बाद तत्कालीन सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार ने 63 माओवादियों के खिलाफ सिरदला थाना में कांड 264/16 दर्ज किया था.63 में तीन मारे गये, तो 30 गिरफ्तार
बेस कैंप पर हमला में शामिल 63 माओवादियों में से तीन नामजद माओवादी अनिल यादव उर्फ दीपक, चंदन यादव उर्फ नेपाली, अरविंद वर्मा उर्फ लुल्हा थमकोल जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये़ वहीं, मंडल यादव, पप्पू यादव, तरकुन शर्मा, श्रीनाथ सिंह, पिंटू यादव, कारू यादव, जवाहिर यादव, सोनू भुइंया, राजू भुइंया, रवींद्र यादव उर्फ डॉक्टर, बालदेव रविदास, विनय रविदास, दूधनाथ यादव, इंद्रजीत महतो, संतोष चौधरी, कपिल मांझी, महेश यादव, सुरेंद्र मांझी, बंचर यादव, अनुज यादव, लालबाबू यादव आदि गिरफ्तार हो चुके हैं. शेष माओवादियों की गिरफ्तारी को लेकर नवादा पुलिस और एसटीएफ लगातार प्रयासरत है.पिछले माह आधा दर्जन माओवादी गिरफ्तार
अपराध नियंत्रण को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहे नवादा पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के निर्देश पर सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार एसटीएफ के सहयोग से बीते माह करीब आधा दर्जन माओवादियों को सूबे के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर गिरफ्तार कर चुके हैं. इसमें संतोष चौधरी, इंद्रजीत महतो, दूधनाथ यादव, लालबाबू यादव, सोनू भुइंया और रवींद्र यादव शामिल हैं. जुलाई महीने की शुरुआत भी सिरदला पुलिस ने हार्डकोर नक्सली इंदल गिरि को गिरफ्तार कर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है