24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिसुआ में नयी ट्रैफिक व्यवस्था शुरू

चौक से हटा अतिक्रमण, जाम की समस्या से लोगों को मिली राहत

चौक से हटा अतिक्रमण, जाम की समस्या से लोगों को मिली राहत

डीएम व एसपी की बैठक में जाम से मुक्ति के लिए 10 अहम मुद्दों पर लिया गया था निर्णय

प्रतिनिधि,

हिसुआ.

हिसुआ में पहली जुलाई से नया ट्रैफिक नियम लागू हुआ, जिससे आम लोगों को जाम से राहत मिली. इसको लेकर दो दिनों से माइक से ऐलान किया जा रहा था. मंगलवार की सुबह चौक की चकाचक हालत देखकर आमलोगों को खुशी हुई. आमलोगों को लगा कि अब हिसुआ सचमुच जाम से मुक्त हो जायेगा. स्थानीय अधिकारी बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ सुमन सौरभ, सीटी मैनेजर संजीत कुमार सुधांशु, प्रखंड लेखापाल किशलय कुमार समेत अधिकारी और कर्मियों की टीम सुबह से ही विश्वशांति चौक पर जुट गयी और पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को नये नियम से लागू कराया. नयी ट्रैफिक व्यवस्था में चौक से अतिक्रमण को भी हटाया जाना था. अधिकारियों की टीम ने चौक पर लगभग अतिक्रमण को हटा दिया है. चारों पथ के मुहाने की कुछ दूरी तक वाहनों की एक तरफ से आने और दूसरी तरफ से जाने की व्यवस्था की गयी है. कई तरह की सामग्रियों से बैरिकेडिंग का रूप दिया गया है. बीडीओ व सीओ ने बताया कि अभी दो-तीन दिनों तक यह प्रयास चलेगा. वाहन चालक सहित आमलोगों को भी नये ट्रैफिक की समुचित जानकारी हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार और अनुपालन कराने के लिए हर तरह का काम किया जा रहा है. सुबह आठ बजे से शहर में प्रवेश नहीं करेंगे बड़े वाहन

बता दें कि जाम की हालत से हिसुआ के लोग काफी परेशान थे, जिस पर डीएम ने गहरा संज्ञान लिया. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में हिसुआ थाने में स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, वाहन मालिक व एजेंट सहित आम लोगों की बैठक हुई. मंथन के बाद जाम की समस्या से निजात के लिए 10 बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. बीडीओ, सीओ, इओ, थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रतिवेदन भेजकर डीएम से अनुमोदन मांगा. डीएम ने प्रस्ताव पर गहरा संज्ञान लिया और उसे तय तिथि से लागू करने का अनुमोदन किया. नयी ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार नवादा की ओर जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बंद रहेगा, जबकि नवादा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों पर रोक नहीं रहेगा. कोलकाता बस स्टैंड को तिलैया नदी घाट के समीप स्थानांतरित किया गया है.

मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात

नवादा से हिसुआ होकर राजगीर जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को विश्वशांति शांति चौक से मोड़कर गया रोड की रेलवे गुमटी के समीप के बाइपास से मोड़ना है. प्रखंड, अंचल और नप के कर्मी सहित पुलिस बल ट्रैफिक व्यवस्था को तय नियम के अनुसार चलाने में लगे रहे. इसके अलावा तय कुछ बिंदुओं पर तेजी से कार्रवाई चल रही है. सब्जी मंडी का स्थानांतरण, सड़क की दोनों तरफ पेवर बिछाने, लोहे के पाइप से बैरिकेडिंग करने, चेक पोस्ट बनाने, अस्पताल रोड के कार्नर पर मोटरसाइकिल स्टैंड बनाने आदि पर काम शुरू है. एक सप्ताह के लिए दो मजिस्ट्रेट और आठ पुलिस बलों की तैनाती रहेगी, ताकि सख्ती और सुचारू रूप से नयी ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel