टेकपुर गांव में हुई घटना
प्रतिनिधि, मेसकौर.
सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के टेकपुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतका की पहचान अकबरपुर प्रखंड के पांती गांव निवासी सुबोध कुमार राय की 27 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी के रूप में हुई है. निशु का विवाह टेकपुर गांव के प्यारेलाल यादव के पुत्र संजीव कुमार के साथ 19 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. मायके वालों ने कई बार ससुराल जाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.वट सावित्री पूजा के दिन हत्या
घटना वट सावित्री पूजा के बाद मंगलवार की सुबह हुई है. रात में सोने के बाद सुबह ससुराल वालों ने बताया कि चक्कर आने से निशु की मौत हो गयी है. हालांकि, मायके पक्ष का आरोप है कि गला घोंटकर या जहर देकर उनकी बेटी की हत्या की गयी है. छोटी-छोटी बात को लेकर प्रताड़ना किया जाता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. घर की इकलौती बेटी की मौत से परिवार सदमे में है. मृतका की मां की हालत बेहद खराब है. इस बाबत सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि सूचना मिली है़ पुलिस जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है