रिलायंस फाइनेंस व अन्य कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस को देख दर्जनभर साइबर अपराधी फरारप्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
नवादा जिले के तमाम प्रखंडों में कमोबेश साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से ठगी का धंधा करने में संलिप्त हैं. परंतु, वारिसलीगंज प्रखंड ठगी के मामले में अन्य प्रखंडों को काफी पीछे छोड़कर अव्वल स्थान प्राप्त कर लिया है. यही कारण है कि देश का शायद ही कोई प्रदेश होगा, जहां की पुलिस वारिसलीगंज के विभिन्न गांवों से ठगी के मामले में साइबर अपराधी को गिरफ्तार नहीं पहुंची हो. इस तरह कहा जा सकता है कि शायद कोई प्रदेश बचा होगा, जहां की जेल की शोभा वारिसलीगंज के साइबर अपराधी नहीं बढ़ा रहे हों. इसी तरह के मामले में मंगलवार को स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र की चकवाय पंचायत के मीरबिगहा गांव से नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.इन अपराधियों की गिरफ्तारीउनकी पहचान मीरबिगहा गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के पुत्र सुधांशु पटेल, विजय पासवान के पुत्र विक्की कुमार, स्वर्गीय अर्जुन राम के पुत्र राजेश कुमार, द्वारिका ठाकुर के पुत्र सुधीर कुमार, रामवृक्ष पासवान के पुत्र गौतम कुमार, प्रेमन पंडित के पुत्र अरविंद पंडित, अनिल मिस्त्री के पुत्र मंटू कुमार, राजेंद्र पंडित के पुत्र सूरज कुमार व झारखंड के बोकारो जिले के वेरमो निवासी जगदीश शर्मा के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है.
11 मोबाइल व कस्टमर डेटा बरामदबुधवार को थाना परिसर में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनायी गयी और बाघी गांव में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में पुलिस ने कुल नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को देखते ही दर्जनभर से ज्यादा साइबर अपराधी फरार होने में सफल रहे. मौके से पुलिस ने 11 एंड्रॉयड मोबाइल, एक की पैड मोबाइल, एक डेटा कॉपी तथा एक कस्टमर शीट जब्त की गयी.
पुलिस कर रही छापेमारीउन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी रिलायंस फाइनेंस व अन्य कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. एसडीपीओ ने बताया कि सात मोबाइल नंबर फर्जी पाया गया. दो मोबाइल नंबर पर साइबर से संबंधित पुलिस के पास ठगी की शिकायत दर्ज है. उन्होंने कहा कि फरार साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर जल्द गिरफ्तार करेगी. प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा व पुअनि जयप्रकाश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है