खनन विभाग ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
खनन माफियाओं के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप है. नवादा पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने की कोशिश जारी है. काफी हद तक पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में खनन विभाग के खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा और नारदीगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मधुबन में बालू लदे नौ ट्रैक्टर की ट्रॉलियों को जब्त किया गया है. हालांकि, माफिया छापेमारी टीम को देख ट्रैक्टर का इंजन ट्रॉली से अलग कर लेकर भागने में कामयाब हो गये. इस बाबत खनन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. साथ ही फरार ट्रैक्टर मालिकों और चालकों की पहचान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है