22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय में शैक्षिक सामग्रियों और नवाचारों का प्रदर्शन

NAWADA NEWS.शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय गारोबिगहा में निपुण भारत मिशन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निपुण बिहार दिवस का आयोजन किया गया.

राजकीय मध्य विद्यालय गारोबिगहा में निपुण बिहार दिवस का आयोजन

प्रतिनिधि, नरहट

शनिवार को राजकीय मध्य विद्यालय गारोबिगहा में निपुण भारत मिशन के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निपुण बिहार दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन की शुरुआत निपुण बिहार के लोगो और लक्ष्य बैनर के प्रदर्शन से हुई. इसके बाद चेतना सत्र में निपुण गीत का सामूहिक रूप से गायन हुआ, जिससे विद्यालय परिसर में शिक्षा के प्रति जागरूकता और ऊर्जा का संचार हुआ. कार्यक्रम के दौरान निपुण बच्चों और निपुण शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने निपुण भारत मिशन के तहत उल्लेखनीय प्रगति की है. पिरामल फाउंडेशन से गांधी फैलो समीक्षा पाठक के सुझाव पर विद्यालय में निपुण मेला का आयोजन भी किया गया. मेले में विभिन्न शैक्षिक सामग्रियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें एफएलएन किट, टीएलएम चहक कार्यक्रम, पुस्तकालय, पोषण वाटिका व विद्यालय गार्डन प्रमुख रूप से शामिल रहे. इन सभी पहलुओं ने निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने में विद्यालय की प्रतिबद्धता को उजागर किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशांत प्रियदर्शी थे. जिन्होंने विद्यालय की प्रगति की सराहना की और निपुण भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए सभी शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने की. विद्यालय के शिक्षक ताबिश एजाज़, सोनी, शिक्षा, ज़ीनत, खुशबू एवं बिंदु कुमारी, विजय कुमार सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अतिरिक्त बाल संसद और ईको क्लब के सदस्यों का भी आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel