26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश हत्याकांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में की गयी हत्या

नाबालिग प्रेमिका और पिता गिरफ्तार

नाबालिग प्रेमिका और पिता गिरफ्तार

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित ढिबरी निवासी नीतीश हत्याकांड का मुफ्फसिल पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर नीतीश की हत्या की गयी थी. छानबीन के क्रम में मिले तकनीकी इनपुट और लास्ट कॉल के आधार पर एक विधि विरुद्ध बालिका को निरुद्ध किया गया था. साथ में संदिग्ध पाये गये युवती के पिता आजाद सिंह और अन्य कई को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. मोबाइल सीडीआर और अन्य तकनीकी इनपुट के आधार पर जब सख्ती से पूछताछ की गयी, तो प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गौरतलब है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित मिल्की ढिबरी गांव से 12 जुलाई की रात दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकले 19 वर्षीय युवक नीतीश कुमार अचानक लापता हो गया. दो दिन तक खोजबीन करने के बाद भी जब परिजनों के हाथ निराशा लगी, तो 14 जुलाई को पीड़ित पिता रामचंद्र रविदास ने मुफ्फसिल थाने में लिखित आवेदन देकर पुत्र के लापता की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुंभी बधार की एक पइन में फेंका नीतीश कुमार का सड़ा-गला शव बरामद किया था. इसके बाद मामले की तफ्तीश में एक विधि विरुद्ध बालिका और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. नीतीश हत्याकांड में संलिप्तता पाये जाने के बाद पिता-पुत्री को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपितों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा

नीतीश हत्याकांड में गिरफ्तार नाबालिग और उसके पिता को जैसे ही पुलिस मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची, तो पूर्व से मौजूद आरोपितों के परिजनों और सहयोगियों ने अस्पताल परिसर में ही हल्ला-हंगामा मचाना शुरू कर दिया. गिरफ्तार नाबालिग और परिजनों का आरोप था कि पुलिस पिछले दो दिनों से हिरासत में रखकर जबरन हत्याकांड में संलिप्तता कबूल करने को लेकर यातना दे रही है. इस दौरान नाबालिग द्वारा पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये जा रहे थे. लोगों ने नवादा पुलिस मुर्दाबाद, नवादा पुलिस हाय-हाय के नारे लगाना शुरू कर दिये. मौके की नजाकत भांपते हुए पुलिस दोनों पिता-पुत्री को सुरक्षित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नीतीश हत्याकांड में मोबाइल सीडीआर और अन्य सबूतों के आधार पर एक विधि विरुद्ध बालिका को निरुद्ध और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है. प्रेम-प्रसंग को लेकर नीतीश की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से कुंभी पइन में फेंक कर ठिकाना लगा दिया गया था. पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से अस्पताल परिसर में हल्ला हंगामा किया गया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है.

इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, मुफस्सिल थाना थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel