22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण में देरी से बढ़ा रोष, वेतन प्रभावित होने की आशंका

रजौली प्रखंड में शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं के संधारण में हो रही लेटलतीफी से शिक्षकों में भारी नाराजगी

प्रतिनिधि, रजौली रजौली प्रखंड में शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं के संधारण में हो रही लेटलतीफी से शिक्षकों में भारी नाराजगी है. डीपीओ (स्थापना) नवादा के निर्देश के बावजूद गर्मी की छुट्टी में भी सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इससे शिक्षकों को अपने वेतन निरंतरता को लेकर चिंता सता रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नवादा के पत्रांक संख्या 1334, 17/04/2025 और रजौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 142, 22/04/2025 के निर्देशानुसार, विशिष्ट शिक्षक एक और विशिष्ट शिक्षक दो की सेवा पुस्तिकाएं प्रधान शिक्षकों के माध्यम से लेखापाल के समक्ष जमा की गयी थीं. यह उम्मीद थी कि गर्मी की छुट्टी के दौरान इन पुस्तिकाओं का संधारण कर दिया जायेगा. प्रखंड के लगभग 70 प्रतिशत विद्यालयों की सेवा पुस्तिकाएं लेखापाल द्वारा जमा ले ली गयी हैं, लेकिन अभी तक इन्हें संधारित कर प्रधान शिक्षकों को वापस नहीं किया गया है. वहीं, कुछ विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं तो ली भी नहीं गयी हैं. इससे उनकी परेशानी और बढ़ गयी है. शिक्षक दबे स्वर में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहते हैं कि वे शिक्षा विभाग के हर निर्देश का अक्षरशः पालन करते हैं, लेकिन विभाग के कर्मी और पदाधिकारी उनके कार्यों में लापरवाही बरतते हैं. शिक्षकों का आरोप है कि उनकी छोटी सी गलती पर तुरंत कार्रवाई होती है, जबकि पदाधिकारियों की लापरवाही पर कोई ध्यान नहीं दिया जाना रोषप्रद है. प्रखंड के शिक्षक नेता अजित कुमार ने बताया कि अभी तक सभी विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाएं जमा भी नहीं हो पायी हैं. उन्होंने डीपीओ स्थापना से कैंप लगाकर यथाशीघ्र सेवा पुस्तिका संधारण कर शिक्षकों को वेतन निरंतरता का लाभ प्रदान करने की मांग की है. मौके पर उपस्थित दर्जनों शिक्षकों ने एक स्वर में मांग की है कि उनकी सेवा पुस्तिकाएं जल्द से जल्द संधारित कर वापस की जाएं, ताकि उन्हें वेतन संबंधित परेशानियों से निजात मिल सके. शिक्षकों का कहना है कि सेवा पुस्तिका के अभाव में उन्हें कई वित्तीय लाभों से वंचित होना पड़ सकता है. इस संबंध में जब जिला प्रोग्राम पदाधिकारी स्थापना तनवीर आलम से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उनका मोबाइल बंद मिला. वहीं, रजौली के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले से नया मार्गदर्शन आने पर ही सेवा पुस्तिका संधारण कार्यक्रम का पुनः शुभारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel