23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संसद के सदस्यों को दिलायी गयी शपथ

साइका जैनव प्रधानमंत्री, तो अर्पित कुमार उप प्रधानमंत्री बने

साइका जैनव प्रधानमंत्री, तो अर्पित कुमार उप प्रधानमंत्री बने

प्रतिनिधि,

मेसकौर.

मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय तेतरिया में लोकतांत्रिक तरीके से बाल संसद का गठन कराया गया. इसको लेकर नामांकन, मतदान व मतों की गिनती तक की प्रक्रिया हुई. इससे एक ओर बाल संसद का गठन हुआ, तो दूसरी ओर छात्रों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी मिली. आयोजित कार्यक्रम प्रधानाध्यापक विजय कुमार की देखरेख में हुआ. उन्होंने बताया कि साइका जैनव प्रधानमंत्री एवं अर्पित कुमार उप प्रधानमंत्री चुने गये. इसी तरह हर्षराज स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री तथा संगम कुमारी उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, नेहा कुमारी जल एवं कृषि मंत्री तथा अभिषेक कुमार उप जल एवं कृषि मंत्री, सौरभ कुमार पुस्तकालय सह विज्ञान मंत्री तथा रोकसार प्रवीण उप पुस्तकालय सह विज्ञान मंत्री, प्रियांशु कुमार खेल एवं संस्कृति मंत्री तथा वर्षा कुमारी उप खेल एवं संस्कृति मंत्री, सौरभ कुमार शिक्षा मंत्री तथा सोनम कुमारी उप शिक्षा मंत्री, रौशनी कुमारी बाल सुरक्षा मंत्री तथा उत्सव राज उप बाल सुरक्षा मंत्री चुने गये हैं. चयन प्रक्रिया में छात्रों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया. शिक्षकों ने बीच में सहयोग किया. मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को शपथ दिलायी गयी और उन्हें उनके कर्तव्य के बारे में बताया गया. मौके पर शिक्षक श्रीकांत, सत्येंद्र कुमार, शैलेंद्र चौधरी, पुष्पा कुमारी व तौकीर आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel